रक्षाबंधन पर बहनों ने शहीद की प्रतिमा को बाँधी राखी
(भोपालगढ़) जोधपुर। भाई बहन के प्यार व प्रेम के अटूट बंधन का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के मौके पर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के उस्तरां गांव के अमर शहीद जीवणराम सारण की प्रतिमा पर बहनों ने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधी। मूलाराम सारण ने बताया कि उस्तरां के अमर शहीद जीवणराम सारण की बहनों ने हर वर्ष की भांति अपने शहीद भाई के स्मारक पर पहुंचकर प्रतिमा के समक्ष आरती करके तिलक लगाकर रक्षा करने का आशीर्वाद लिया।
साथ ही बहनों ने शहीद भाई की कलाई पर रक्षासूत्र राखी बांधी तो आंखों में आंसू आ गए। वहीं शहीद की बहनों ने वीरांगना मंजूदेवी की कलाई पर राखी बांधी तो वीरांगना की भी आंखें नम हो गई। इस दौरान बहनों ने कहा कि मेरे भाई ने देश की रक्षा करने के लिए सरहद पर तैनात रहकर देशसेवा का फर्ज निभाया। आज हमें गर्व है कि मेरे भाई जीवणराम सारण देश की सेवार्थ दुश्मनों से लोहा लेते हुए अमर शहीद हो गए। वीरांगना मंजूदेवी ने कहा कि आज मुझे फक्र है कि मेरे पति अपने वतन व मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान करते हुए शहीद हो गए व उनकी शहादत को युग युगांतर तक याद किया जाएगा।