श्री प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर में भक्तों ने बांधी राखी
जोधपुर। सिवांची गेट स्थित श्री प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर में भक्तों द्वारा बांधी गई राखी। मंदिर के लोकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि बुधवार को भद्रा होने के कारण शाम मंदिर पुजारी भगवान दास के सान्धिय में प्रत्यक्ष बालाजी को गंगा जल व दुध से अभिषेक किया। साथ ही, माली पन्ना, सिंदुर व इत्र लगाकर श्रृंगार किया गया।
आरती के पश्चात भक्तों ने प्रत्यक्ष बालाजी जी को पान, लड्डूओं का भोग लगाकर बांध कर मन्नत मांगी। इस अवसर पर कनु भई, धनपत सिंह, वासुदेव, मनीराम, नकुल महाराज सहित मंदिर के भक्त उपस्थित थे।