पार्षद इरफान बेली ने अपना जन्मदिन सेवाकार्यों के साथ मनाया
– उम्मेद उद्यान के बाहर प्याऊ व ठण्डे पानी की मशीन का शुभारम्भ किया
– पार्षद इरफान बेली जन्मदिन के अवसर विद्यालय में छत पंखें व ब्लैक बोर्ड भेंट किए
– प्रज्ञा निकेतन राशन सामग्री, उम्मेद स्टेडियम पौधरोपण कर मनाया
जोधपुर। नगर निगम वार्ड नं 44 (उत्तर) में पार्षद इरफान बेली ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर उम्मेद उद्यान के बाहर सार्वजनिक पानी की प्याऊ में ठंडे पानी की मशीन लगवाकर प्याऊ का भव्य शुभारम्भ किया।
मीडिया प्रभारी जी.एम. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम वार्ड नं 44 (उत्तर) में पार्षद इरफान बेली ने अपना जन्मदिवस सेवाकार्यों के रूप में मनाया। इस अवसर पर सार्वजनिक प्याऊ व ठण्डे पानी की मशीन का शुभारंभ पार्षद इरफान बेली, मनोनीत पार्षद छोटू खा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान ने फीता काटकर किया। जन्मदिन के अवसर पर पार्षद इरफान बेली ने उम्मेद उद्यान के बाहर सार्वजनिक पानी की प्याऊ में ठंडे पानी की मशीन लगवाकर व महात्मा गाँधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत पंखें व ब्लैक बोर्ड श्याम पट्ट भेेंटकर व राजकीय श्री उम्मेद स्टेडियम में पौधरोपण कर, दरबार कोठी प्रज्ञा निकेतन दिव्यांग छात्रावास में राशन सामग्री भेंट कर अपना जन्मदिन सेवाकार्यों के रूप में मनाया। वहीं श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में टीम इरफान बेली के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया एवं गरीबों को खाने के पैकेट्स वितरण कर सेवार्थ कार्य करते हुए अपना जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर टीम इरफान बेली उपस्थित रही।