शहीद पाबुराम की स्मृति मे कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया

श्रद्धांजलि सभा व जागरण 18 अगस्त को
जोधपुर | शहीद पाबुराम थोरी की स्मृति व वीर दुर्गादास राठौड़ की याद में सालवां कलां में कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर सालवां कलां के प्रांगण कई ग्रामीण व युवा खेल प्रेमियों ने किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यकर्ता अशोक थोरी ने बताया कि सालवां कलां में 13 से 18 अगस्त तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ी खेल सकते हैं। अमर शहीद पाबूराम थोरी के शहादत दिवस के उपलक्ष में 18 अगस्त को भव्य जागरण व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन व कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा।