राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति पाटोदी ब्लॉक ने सौपा ज्ञापन
पाटोदी। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति पाटोदी ब्लॉक ने प्रांतीय आह्वान पर गांधीवादी आंदोलन की शुरूआत करते हुये अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज मंगलवार को संघर्ष समिति के पाटोदी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार सेजु के नेतृत्व में नायब तहसीलदार पाटोदी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा l माँग पत्र के माध्यम से पाटोदी ब्लॉक की नर्सेज ने राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण कर जल्द से जल्द नर्सेज की मांगों को पूर्ण करने की माँग की l मुख्य मांग में सविंदा सेवाकाल का नोशनल लाभ, सविंदा/UTB को नियमितीकरण के साथ वेतन वृद्धि 37800 , केंद्र के समान वेतन भत्ते आदि 11 मांग समल्लित है।
इस दौरान ज्ञापन देने में नर्सिंग ऑफिसर राजेश कुमार , पपाराम , वालाराम, रविंद्र यादव,किशोर कुमार चौधरी, छगन 108, रवि प्रकाश शर्मा, सुनीता ए एन एम, पवनी चौधरी जी एन एम, शारदा यादव, ललित परिहार जी एन एम, नीतू शर्मा, कंचन शर्मा, गीता, दीप्ती, शुशीला, रानी, कमला, जमना, आदि नर्सेज सम्मिलित हुए।