सिर्फ 10 मिनट में खुद को करें चार्ज: राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ

जोधपुर। राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ ने कहा कि आप चाहे योग में लगे हों या भोग में, किसी के साथ रहते हों या अकेले, पर यदि हम हर सुबह 10 मिनट के लिए ही सही, परमात्म शक्ति का ध्यान करके खुद को चार्ज कर लेते हैं तो पूरे दिन निश्चित रूप से आनन्दित रहेंगे। यदि हम साँसों पर ध्यान करेंगे तो मन में शांति और संतुलन घटित होगा, पर तीसरी आँख पर परमात्म शक्ति का ध्यान करेंगे तो हमारी चेतना दिव्य ऊर्जा से चार्ज हो जाएगी।
कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में हर सुबह क्या करें कि दिनभर रहें आनन्दित विषय पर संबोधित करते हुए राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ ने कहा कि जो लोग दिनभर धन कमाने में लगे रहते हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर व्यक्ति अपनी कमाई का 30 प्रतिशत धन ही उपभोग करता है, 70 प्रतिशत तो पीछे ही छोड़कर जाता है। जो समय हम उस 70 प्रतिशत धन कमाने में लगाते हैं, उसमें से एक छोटा सा हिस्सा भी परमात्म शक्ति के ध्यान में लगा दें तो हमारा हर दिन आध्यात्मिक मूल्यों से भरा होगा। हम अक्सर शादी विवाह और जन्मदिन पार्टी मनाकर खुशियों की तलाश करते हैं, जबकि वे खुशियाँ दो-चार दिन की होती हैं। अगर सदाबहार खुश रहना चाहते हैं तो हर सुबह परमात्म शक्ति का ध्यान करने की आदत डालें, आप हमेशा सकारात्मक और आनंदमयी चेतना के मालिक बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि परमात्म शक्ति का ध्यान करते समय हम उसकी उपस्थिति और व्यापकता को महसूस करें, उसकी तेजस्विता का अनुभव करें और यह महसूस करें कि परमात्मा हमारे विश्वास और शक्ति के स्रोत हैं। परमात्म शक्ति का ध्यान हमारे जीवन रूपान्तरण में जादुई अभ्यास का काम करेगा।
संतश्री ने कहा कि परमात्मा की हम सबको प्रेरणा हैं कि जितना तुम सर्वोत्तम कर सकते हो, उतना अवश्य करों। जहाँ हो, वहीं करों। जितना आपके पास उपलब्ध है, उससे ही शुरू करो। पर आज अभी इसी समय से शुरू करो। यह हमेशा याद रखिए कि परमात्मा हमारे साथ है। 
सत्संग के उपरांत श्रीमती सूरज मानधना की ओर से गौशालाओं के लिए चारे एवं सब्जी की गाड़ी समर्पित की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button