बिना अनुमति व्यवसायिक निर्माण रोकने, मुख्य मार्गों से तुरन्त अतिक्रमण हटाया जाए: पार्षद असलम खान

– जोधपुर शहर अतिक्रमण एवं अवज्ञा समिति की प्रथम बैठक आयोजित

जोधपुर। जोधपुर शहर अतिक्रमण एवं अवज्ञा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन निगम परिसर में शनिवार को किया गया। जिसमें शहर में बढ़ते हुए अवैध निर्माण, सडक़ क्षेत्र हो रहे अतिक्रमण, दुकानों के बाहर अवैध टेबले एवं अन्य तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति के अध्यक्ष मनीष लोढा एवं तमाम सदस्यों ने चिंता जताते हुए नाराजगी जाहिर की एवं सख्त से सख्त कार्रवाई तुरंत करने तथा व्यापार संघ द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को लेकर किए गए मांग को तुरंत प्रभाव से पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित किया। जिस पर तुरन्त कारवाई करने का उपायुक्त रोहित चौहान ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में पार्षद असलम ने गोविन्दा बावड़ी के आसपास व सामने, पोकरण हवेली, त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार,घन्टाघर,आडा बाजार, सराफा बाजार, घासमण्डी, माणक चौक, गाछा बाजार, मोती चौक, लखारा बाजार, घण्टाघर का सम्पूर्ण क्षेत्र, नई सडक़, कटला बाजार, पन्ना निवास-दो कोटो के बीच हो रहे तमाम अवैध व्यावसायिक बिना स्वीकृति निर्माण को तुरन्त रोकने, सीज करने की मांग की एवं उक्त तमाम क्षेत्र में सडक़ सीमा में टेबले को जब्त करते हुए पाँच हजार की राशि मोके पर ही दुकानदारो से वसूलने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं पार्षद हसन खान ने जिन्हे प्पूर्व में अन्तिम नोटिस जारी हो चुके हैं, उन्हे तुरन्त सीज करने के आदेश करने का प्रस्ताव दिया। जिसे उपायुक्त रोहित जी चौहान ने तुरन्त सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए। पार्षद जाफरान जी ने सभी पुरानी पैन्डिंग फाइलो को कमेटी की अगली बैठक में रखकर निस्तारण करने का प्रस्ताव दिया। इसके अतिरिक्त अगले सात दिनों में ष्ठह्र  बाबु की नियुक्ति (बिना अतिरिक्त चार्ज के) सभी कमेटी सदस्यों ने अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष को गाडी उपलब्ध कराने तथा अन्य प्रस्ताव पास किए गए । पार्षद नजमा जी रंगरेज ने वार्ड 32 मे सडक क्षेत्र में हो रहे निर्माण स्वीकृति को निरस्त कर अवैध निर्माण को हटाने का, वार्ड 38 बाली देवी प्रकरण मे बालकानी हटाने तथा नक्शा स्वीकृति बने निर्माण की भु उपयोग परिवर्तन की फाईल निरस्त करने का प्रस्ताव एवं अन्य कई वार्डो 37 34 35 36 30 31 39 ज्.अवैध निर्माण करने वालों के  खिलाफ सख्त कारवाई करने, बिना स्वीकृति व्यवसायिक मार्केट, दुकानों एवं काम्पलेक्स निर्माण को रोकने का प्रस्ताव किया। जिस पर उपायुक्त रोहित चौहान ने कारवाई के निर्देश दिए। पार्षद अख्तर अली ने प्रभारी, डीओ बाबु, अतिक्रमण अधिकारी की जवाबदारी तय करने की प्रस्ताव पास किया। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को देखते हुए सभी प्रकार के अतिक्रमण एवं अन्य प्रस्तावों पर जल्दी महापौर, आयुक्त महोदय के साथ ट्रैफिक पुलिस एवं क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी के साथ एक त्वरित बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया। छोटी लोडिंग, ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण तुरंत से अतिक्रमण अधिकारी को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पास किया गया। उपायुक्त रोहित जी चौहान ने सभी सदस्यी द्वारा ब पारित किए प्रस्तावों को कार्यवाही में लेते हुए सख्त कारवाई के निर्देश किए। अतिक्रमण एवं अवज्ञ समिति की बैठक अध्यक्ष श्री मनीष लोढा  के अध्यक्षता में उपायुक्त रोहित चौहान, अतिक्रमण अधिकारी अजीज खान, नीलम रमाणी एवं पार्षद दल सदस्य श्री सुनील व्यास अख्तर खान जी असलम खान जी  हसन खान जी सुश्री जाफरान जी  दानिश फौजदार हसन खान श्रीमती नजमा रंगरेज श्रीमति मेहमुदा एवं निगम कर्मियों की उपस्थिति में हुई । अन्त में सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button