समाज सेवी मोहम्मद साजिद का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
– इन्दिरा रसोई में 100 लोगों को फ्री भोजन करवाया गया
जोधपुर। मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद साजिद का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इन्दिरा रसोई हज हाउस के सामने 100 जनों को नि:शुल्क भोजन करवाया गया।
समाजसेवी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद साजिद का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रहीम साँखला व अतीक सिद्दीकी द्वारा 100 जनों को नि:शुल्क भोजन इन्दिरा रसोई हज हाउस में करवाया गया एवं मोहम्मद साजिद का जन्मदिन मनाया गया। वहीं सेवा भारती परिवार व मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर द्वारा शाम को महाराज बैण्ड परिसर में मोहम्मद साजिद के जन्मदिन के अवसर पर घेवर का केक काटा गया। उस्ताद हमीम बक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, आशिक खान मुन्ना, शाकीर अली पप्सा, रऊफ शेख द्वारा समाजसेवी मोहम्मद साजिद को स्मृतिचिन्ह व गुलस्ता भेंटकर माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। वहीं इस दौरान महाराजा बैण्ड द्वारा बैण्ड की मधुर धुनों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मिशन कौमी एकता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष आशीक खान, कोषाध्यक्ष शाकीर खान, जोधपुर जिलाध्यक्ष रऊफ शेख, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराज बैण्ड, शेख सैय्यद मुगल पठान के उस्ताद हमीद बक्ष, फिरोज खान, भुराभाई लायकान, इंसाफ अली भाईजान, टीपू सुल्तान के सरफुद्दीन, अल्ताफ, आदिल खान, मो. शकूर, मो. सलीम, मो. समीर, मो. शाकिर, मो. शकील, सरफराज खान, शम्मी उल्लाह खान, अर्शी नाज, वकील अहमद उनकी पूरी टीम मौजूद थी।