जोधपुर संभाग के पदाधिकारियों ने जयपुर में आयोजित बैठक में भाग लिया
जयपुर वैश्य चेतना महाकुंभ 26 फरवरी को जोधपुर संभाग से हजारों समाजबन्धु भाग लेंगे
जोधपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान प्रदेश के तत्वावधान में 26 फरवरी रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में वैश्य चेतना महाकुंभ आयोजन होगा। जिसमें जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर जिले हजारों समाजबन्धु भाग लेेंगे। वहीं 13 जनवरी को जयपुर आयोजित बैठक में जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
संभाग प्रभारी जी.डी. मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में वैश्य चेतना महाकुंभ 26 फरवरी को देशभर से जुटेंगे 50 हजार समाजबन्धु वहीं जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर जिले हजारों समाजबन्धु भाग लेेंगे। इसको को लेकर प्रत्येक जिलेस्तर समाजबन्धुओं को इसमें ज्यादा-ज्यादा संख्या भाग लेने के लिए निमंत्रण दे रहे है। वहीं जयपुर में वैश्य चेतना महाकुंभ 26 फरवरी को अधिक-अधिक संख्या में समाजबन्धुओं भीड़ जुटाने के लिए जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिलास्तर पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संभाग प्रभारी जी.डी. मित्तल, जोधपुर जिला दक्षिण अध्यक्ष श्यामसुन्दर गुप्ता, युवा अध्यक्ष एडवोकेट अशोक माहेश्वरी, युवा महामंत्री विक्रांत अगवाल, वरिष्ठ डॉ. बी.पी. नागौरी, सिरोही जिलाध्यक्ष अमृतलाल ऐरन, महामंत्री सुभाष मित्तल, उपाध्यक्ष पुखराज मित्तल, जिला सलाहकार गंगाराम गोयल, मार्गदर्शक प्रवीण अग्रवाल, युवा अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए है। महिला जिलाध्यक्ष निधि अग्रवाल व शशि गोयल को महिला शक्ति ज्यादा-ज्यादा जोडक़र वैश्य चेतना महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया है। जोधपुर के सभी संभाग जिलाध्यक्षों को ज्यादा-ज्यादा सहयोग की अपील की।