केकेआर कुरैशी क्लब ने गुलिस्तान इलेवन को हराया
मुस्लिम टी-20 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
जोधपुर। नेहा क्रिकेट एकडेमी व नेहा स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित मुस्लिम टी 20 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन का मैच केकेआर कुरैशी क्लब व गुलिस्तान इलेवन के बीच खेला गया। आयोजन सचिव आमीन खान ने बताया कि यह रात्रिकालीन प्रतियोगिता स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारड़ा में खेली जा रही है।
संयोजक वसीम अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सातवें दिन गुलिस्तान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें अलमुद्दीन ने 92 रनों की ताबड़तोड पारी खेली व आमीन ने 26 रन बनाए एवं शाहरूख खान ने 2 व मोईन ने 1 विकेट हासिल किया। इसके जवाब में केकेआर कुरैशी क्लब ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 बनाकर जीत हासिल की, जिसमें रिजवान कुरैशी ने 22 बॉल पर 51 रन व मोबिन कुरैशी ने 37 रन व अशफाक कुरैशी ने 30 रन बनाये और आमीन ने 2 विकेट व शाहरूखा-इसमाइल ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच में रिजवान कुरैशी रहे मैन ऑफ़ द मैच प्लेयर चुने गये।