जोधपुर के नटवर सिंह को अरुणाचल प्रदेश अंडर-16 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया
जोधपुर। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के प्लेयर नटवर सिंह चंपावत को बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश अंडर-16 विजय मर्चेंट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। हाल ही में संपन्न हुए सिलेक्शन मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें नटवर सिंह चंपावत ने शतक बनाया था।
स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के निदेशक प्रद्योत सिंह एवं शाहरुख पठान ने बताया कि नटवर सिंह चंपावत मूलतः बिलाड़ा तहसील के संभाडिया गांव के निवासी है। नटवर सिंह चंपावत काफी अच्छा बल्लेबाज हैं। हाल ही में नटवर सिंह चंपावत ने दक्षिण अफ्रीका में 5 मैचों में 211 रन बनाए, जिसमें एक शतक व एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। एकेडमी की तरफ से नटवर सिंह ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं और इनका बल्लेबाजी में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। सीधे हाथ के बल्लेबाज नटवर सिंह चंपावत सिलेक्टरों को प्रभावित करते हुए अपनी बल्लेबाजी से टीम में जगह बनाई और उनकी काबिलियत को देखते हुए उनको अरुणाचल प्रदेश टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के निदेशक व उनके कोच प्रद्युत सिंह व शाहरुख पठान एवं पूरी स्पार्टन फैमिली की तरफ से उनको शुभकामनाएं दी गई।