हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिये, दिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिये : कव्वाल शौकत अंदाज
हैदर अली शाह दरगाह हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल है : विधायक मनीषा पंवार
– रेलवे वर्कशॉप के हिन्दू-मुस्लिम कर्मचारी करते है हैदर बाबा की सेवा
– हैदर अली बाबा दरगाह में होती रोशनी तो सामने महादेव मन्दिर को लाईटों जगमग रोशन होता है
– बाबा सैय्यद हैदर अली शाह उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
जोधपुर। रेलवे वर्कशॉप गेट के बाहर स्थित हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा सैय्यद हैदर अली शाह दरगाह (वर्कशॉप वालों) का उर्स शनिवार रात्रि को बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया व सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई।
सदर ईफ्तिाखार हुसैन व सचिव जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दु-मुस्लिम भाई-भाई व हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा सैय्यद हैदर अली शाह का उर्स मुबारक शनिवार रात्रि को रेलवे वर्कशॉप गेट के बाहर बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जायरिनों ने दरगाह शरीफ में चादर पेशकर देश में अमन, चैन, भाईचारा व खुशहाली की दुआएं मांगी।
वहीं उर्स को सम्बोन्धित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मनीषा ने पंवार ने कहा कि सैय्यद बाबा हैदर अली शाह बाबा दरगाह पर वर्षो से रेलवे वर्कशॉप के हिन्दु-मुस्लिम कर्मचारी मिलकर सेवा करते है। वहीं अगर दरगाह को लाईटों की रोशनी सजाया जाता है तो सामने स्थित महादेव मन्दिर को भी रोशनी जगमग किया जाता है। जो अपने आप में एक कौमी एकता बहुत बड़ी मिशाल है।
इस दौरान मशहुर कव्वाल शौकत अन्दाज एण्ड पाटी व जाकिर लाल मोहम्मद सुलेमानी फतेहपुर शेखावटी एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वाली पेशकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कव्वाल शौकत अन्दाज पार्टी ने 1. हम जियेंगे और मरेंगे ये वतन तेरे लिये, दिल दिया है जान भी देंगे ये वेतन तेरे लिये…………$2. जो काम दीन नब्बी के खिलाफ करता है, उसे डाल दे दोजग की आग में अल्लाह………..3. अली मोला, अली मोला ……….. सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की।
इस दौरान मुख्य अतिथि शहर विधायिका श्रीमती मनीषा पंवार, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर अय्युब खान, प्रतिपक्ष नेता गणपतसिंह, केदार रामदेव, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, मुस्तफा बाबा, बुन्दू भाई, पार्षद इलियास खान, शाकीर खान पप्पसा, आशिक खान मुन्ना भाई, अकरम बाबा, पीर कय्युब, नईम सिलावट, बबूल भाई सहित कई गणमान्य नागरिकों साफा व तिरंगा दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दरगाह कमेटी द्वारा सुबह 4 बजे कुल की रस्म अदायगी के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई।
शनिवार को बाद नमाज जोहर कुरआन ख्वानी व चद्दर चढ़ाई जायेगी। शाम 9 बजे से 10 बजे तक तकरीर होगी व मशहूर कव्वाल शौकत अन्दाज जोधपुर वाले रेडियो, टीवी सिंगर एवं मोहम्मद जाकिर लाल मोहम्मद सुलेमानी फतेहपुर शेखावटी कव्वाल रेडियो, टीवी सिंगर वाली कव्वाली का प्रोग्राम पेश करेंगे। सुबह 4.30 बजे रंग पढ़ा जायेगा व न्याज तकसीम की जायेगी। कमेटी गुजारिश करती है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर फैज उठावे व कव्वाली का लुत्फ उठावें ।