उर्स की तैयारियां जोरों पर : देश-प्रदेश से शिरकत करेंगे जायरीन

मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान का 9वां उर्स रविवार को

जोधपुर। मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी अलैहिर्रहमा का 9वां सालाना उर्स 16 अक्टूबर रविवार को गांगाणा रोड स्थित दरगाह मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान परिसर में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।
अल इस्हाकिया अल अशफाकिया ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी मोहम्मद मोईनुद्दीन अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 16 अक्टूबर उर्स का कार्यक्रम प्रात: 9 बजे कुरानख्यानी से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे लंगर व कुल की रस्म के साथ सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मौलाना मुख्तार अहमद बहेड़वी और कछौछा शरीफ (उत्तर प्रदेश) के सय्यद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफी होंगे। पीरे तरीकत बापू सैय्यद गुलाम हुसैन जीलानी, सूजा शरीफ की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान के संपूर्ण भारत से आए हुए शिष्य में मौलाना सैयद कैसर जालिद देहली, सैय्यद जहूर साहब सुजानगढ़ शिरकत करेंगे। इससे पूर्व मुफ्ती ए आजम राजस्थान के मजार पर चादर पेश की जाएगी, फूल पेश कर अकीदमंद दुआ और सलातो सलाम पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र से इस्लामी विद्वान एवं आमजन हजारों की संख्या में भाग लेंगे। उर्स इन्तेजामिया कमेटी के जिम्मेदारों ने कार्यक्रम स्थल पर उर्स की तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न कमेटियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button