एमेज़ॉन इंडिया ने लांच किया ”अमेजविट सर्किल्स”

जिससे महिलाएं तकनीकी भूमिकाओं में सशक्त बन सकेंगी

जोधपुर । एमेज़ॉन इंडिया ने महिलाओं में कौशल को विकसित करने हेतु तथा उन्हें एक अच्छा करियर प्रदान करने के लिए ”अमेजविट सर्किल्स” को लांच किया। एमेज़ॉन इंडिया महिलाओं को शिक्षित करने तथा उन्हें प्रौद्योगिकी में करिअर बनाने हेतु सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म देने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेजविट सर्किल्स इसी उद्देश्य को समर्पित एक नेटवर्किंग इवेंट है। अमेजविट सर्किल्स को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स के लिए तैयार किया गया है और इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एमेज़ॉन के टेक्नोलॉजी लीडर्स को प्रदान की गई है जो महिलाओं में तकनीकी एवं करियर के विकास के लिए निरंतर काम करते रहते हैं। इस इवेंट में 50 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी जोकि बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे आदि शहरों से हैं। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा एवं लगभग आधे दिन तक चलेगा।

अमेजविट सर्किल्स एक ऐसा इवेंट है जो कि एक ग्रुप को आपस में कनेक्ट करता है जिसमें महिलाओं को उनके कौशल को विकसित करने का मौका मिलता है तथा काम करते वक्त उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान प्रदान करने में भी मदद करता है। इस कार्यक्रम में बेहतरीन सेशन प्रदान किए जाएंगे जो कि एमेज़ॉन के टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा दिए जाएंगे। एमेज़ॉन में मौजूद महिला लीडर्स भी इसमें शिरकत करेंगी जहां पर वह डाटा स्ट्रक्चर, कोडिंग, एल्गोरिदम तथा अन्य विषयों पर जरूरी चर्चा करेंगी। इसके अलावा महिलाओं को एमेज़ॉन कल्चर को समझने का भी मौका मिलेगा एवं एमेज़ॉन में काम करने वाली महिला लीडर्स से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिससे उन्हें अपने करियर में सहायता प्राप्त हो सकेगी।

दीप्ति वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, पीपल एंड एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी (पीएक्सटी), एमेज़ॉन स्टोर्स इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स, ने बताया ” एक कंपनी के तौर पे हम अमेज़ॅन में, प्रतिभा (आंतरिक और बाहरी दोनों) को विकसित होने का सम्पूर्ण मौका प्रदान करते हैं ताकि प्रतिभागियों को सार्थक करियर के अवसर खोजने में मदद मिल सके। ऐसा करके हम हमेशा समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रयास करते रहते हैं। हालांकि महिलाएं आज प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न भूमिकाओं में आगे बढ़ रही हैं, जागरूकता और परामर्श की कमी के कारण संख्या अभी भी कम है। मैं अमेजविट सर्किल्स के लांच को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इसके द्वारा महिलाएं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में और बेहतर ढंग से काम करने के लिए एमेज़ॉन के साथ जुड़ सकेंगी तथा एमेज़ॉन के द्वारा बेहतरीन शिक्षा एवं शानदार नेटवर्किंग प्राप्त कर सकेंगी। स्पीड मेंटरिंग के द्वारा उन्हें यह समझ में आएगा कि उन्हें अपने करियर में आगे किस प्रकार बढ़ना चाहिए। अमेजविट सर्किल्स के द्वारा हमारा उद्देश्य भारत में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रौद्योगिकी में लाना है ताकि यह देश नई ऊंचाइयों को छू सके।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button