जैन समाज का नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट मंडल के चुनाव

जोधपुर से जतन राज कोठारी व शीतल राज भंसाली ताल ठोक चुके
जोधपुर। जैन समाज का नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट मंडल के चुनाव का बिगुल बजने के बाद जोधपुर में चुनावी जाजम बीछ चुकी है। चुनाव मैदान में जोधपुर से जतन राज कोठारी व शीतल राज भंसाली ताल ठोक चुके हैं।
राहुल कोठारी ने बताया की चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में रैली का आयोजन हुआ जो सुबह 08 बजे से महामंदिर से प्रारम्भ होकर भंडारियो का बास, वेदों का बास, कुंभटो की गली, पाली बाजार, धारीवालो का बास होते हुए पुनः धान मण्डी महामंदिर में संपन्न हुई। विभिन्न स्थानों पर अनेकों समाजजन द्वारा दोनों प्रत्याशियों का जैन दुपट्टा, माला, साफा पहनाकर मान मनवार कर स्वागत किया गया।
मतदान के लिए टोकन लेने के लिए नाकोड़ा जी साथ चलने के लिए प्रत्याशी मान मनवार कर रहे है। इस रैली में ओसवाल समाज महामंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गोठी, मिश्रीमल बच्छावत, सुरेन्द्र धारीवाल, दौलत राज कोठारी, राजेश कोठारी, महेश
धारीवाल, गौतम कोठारी, तरुण कटारिया, मितेश जैन, राजा बाबू आदि सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर प्रत्याशी जतन राज कोठारी ने बताया की जोधपुर के प्रत्याशी 18 सितंबर को समर्थकों के साथ नाकोड़ा जी जाकर टोकन लेंगे। उनके द्वारा जोधपुर में नाकोड़ा जी ट्रस्ट मंडल द्वारा संचालित हॉस्टल बनवाना, साधार्मिक भक्ति,
छात्रवृति, डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण इत्यादि कार्यों को प्रमुखता के साथ करने का विश्वास सभी को दिलाया।