मैंने अपना आत्मविश्वास कभी खोने नही दिया : आरती पाल
ऋषिकेश ( उत्तराखंड) । एक्ट्रेस मॉडल आरती पाल ने बताया कि मेरा नाम आरती पाल है। और हमारा जन्म उत्तराखंड के एक छोटे से शहर ऋषिकेश में बीस अक्टूबर को हुआ हैं। अब मैंने अपना मॉडलिंग करियर मुंबई से शुरू किया है।उन्होंने बताया कि मेरा एक सपना है। कि मैं भी फिल्मी दुनिया में अपना नाम से प्रसिद्ध करना चाहती हूं। एक छोटे शहर से मॉडलिंग करना, तो दूर सोचना भी मुश्किल था। मगर मैने अपने आत्मविश्वास को कभी मरने नहीं दिया।
मुझे मॉडल एक्ट्रेस की तरह रहना कपड़े पहनना अच्छा लगता है। एक्टिंग करने का शौक था । इसलिए मैंने फ़ैशन डिजाइन कोर्स में एडमिशन लिया। जो की मेरे जीवन का अच्छा निर्णय था। ये कोर्स तीन साल का था। उस दौरान मुझे जीन्स पहनने तक की अनुमति नही थी। क्योंकि आस पास के लोग बाते बनाने में माहिर थे। धीरे धीरे मेरे परिवार वालो में मुझे समझा और मेरी मदद करना शुरू किया। कुछ फैशन इवेंट किए।जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मैं एक कम बोलने वाली सहमी सी लड़की थी। मेरी कुछ इच्छाएं थी। मगर पता नही पूरी होगी की नही, लेकिन मुझे विश्वास है ।कि में अब अपना सपना पूरा कर लूंगी ।मेरा अपना खुद का बिजनेस है ।फैशन डिजाइनर बुटीक है । बिजनेस के साथ मैं मॉडलिंग भी करती हूं। अब मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं। मैने कुछ डायरेक्टर से पता किया ।ऑडिशन दिए है। जिनमे से एक डायरेक्टर प्रवीण कुमार सीने केयर प्रोडक्शंस का संपर्क सूत्र एक ग्रुप से मिला। सीने केयर प्रोडक्शंस की एक फ़िल्म “रियली मैं दीवाना हो गया , यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखी । मुझे अच्छी लगी। तो मैने उनको अपनी फोटो प्रोफाइल भेजी ।प्रवीण कुमार ने मुझे फिल्म में काम करने का मौका देने का सोचा ।यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। मेरे परिवार वाले भी खुश है। मेरी खुशी से परिवार वाले मेरी हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है । मैं अपने माता पिता का बहुत बहुत धन्यवाद करुगी । जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। बोलते है। कि हम तुम्हारे साथ है। तुम आगे बढ़ो। आप से भी मैं यही उम्मीद करती हूं। कि आप भी मेरे माता पिता की तरह मेरा हौसला बढ़ाते रहे। मुझे बहुत अच्छा लगेगा।