ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह (र.अ.) 119 वें उर्स का पोस्टर विमोचन
जोधपुर। आफ़ताबे जोधपुर,फख़्रे मारवाड़,शाहे विलायत हज़रत मख्दूम ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नजमी सुलैमानी चिश्ती अल फ़ारूक़ी (र.अ.) के 119 वें उर्से पाक (25 जनवरी’2022 से 31 जनवरी’2022तक) के पोस्टर का विमोचन सज्जादानशीन व मुतवल्ली हज़रत पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी नजमी सुलैमानी चिश्ती व नाज़िमे आला हज़रत पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती साहिब और साहिबजादे फैज़ुल हसन लतीफी चिश्ती और पीर कमरुल हसन साहब चिश्ती के हाथों किया गया इस मौके पर कांग्रेस जिला (उत्तर) के अध्यक्ष सलीम खान व मनोनीत पार्षद छोटू उस्ताद का साफा व माला पहना के स्वागत किया गया।
दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि इस पोस्टर विमोचन व स्वागत प्रोग्राम में हाजी हमीम बख़्श, औलिया मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अबुल कलाम नूरी, मोअज्जिन रिजवान नूरी, जलालुद्दीन खान (राजू भाई), पीर अब्दुल रज्जाक चिश्ती, कारी जावेद मीनाई, पीर अब्दुल वाहिद, पार्षद इरफ़ान बेली, पार्षद इसरान, इस्तियाक अली राजू, फिरोज फेम, मक़सूद अहमद, अतीक सिद्दीकी, मेहबूब आलम (बबली), मेहरदीन खान, मंजूर जिलानी, अय्यूब खान (PWD),रियाज मुल्ला जी, नदीम लाल,नवाब खान ,ज़ियाउद्दीन खान,मोहियुद्दीन खान(सोनू), अमीन अब्बासी,नोशाद खान,आदिल खान और दिगर हज़रात मौजूद थे।