अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह संस्थान परिसर वरकाणा मे सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

रानी (पाली)। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी का “अष्टम प्रतिभा सम्मान 2020 का आयोजन संस्थान परिसर रानी-देसूरी रोड वरकाणा मे सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेशराय सापेला उपखण्ड अधिकारी राजसमंद द्वारा व विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार मेघवाल उपखण्ड अधिकारी रोहट, संत सानिध्य बालयोगी संतोष महाराज भगोड़ा आश्रम व भामाशाह सूरज गेहलोत सालरिया, अशोक मेंशन ढारिया हाल सिरोही, आबूरोड नगर पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल, सुकनराज अनकिया गुडा जेतावतान, मगाराम सोनल, रमेश देवपाल चांगवा, बस्तीमल सोनल बर्री, मफाराम परमार खिंवाड़ा, दीपाराम बागरेचा उपसरपंच, वरकाणा, दाखुदेवी सोलंकी, सोहनलाल जोगावत-घेनडी हाल अहमदाबाद, छोगाराम राणावत, मांगीलाल राठौड़ खारड़ा, के सानिध्य मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे कक्षा 10 और 12 व स्नातक-स्नात्तकोत्तर, नवनियुक्त 98 छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। कक्षा 10वी मे गोल्ड मैडल रोहित पारंगी बीजोवा, विनीता चौहान चांचौड़ी तथा 12वी मे विक्रम आगलेचा खोड़, अंजलि रांगी जिवंदकल्लां, एमबीबीएस मे राजकुमार अरुण पुत्र कस्तूरराम खारड़ा व अश्विन बोस जिवंदकल्लां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे संस्थान परिसर मे “ज्ञानदीप महाविद्यालय” की अगले सत्र से शुरू करने की समाज के भामाशाहो द्वारा सहयोग की घोषणा की गई। इस मौक़े पर संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वाघोणा, सचिव गिरधारीलाल रांगी, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार, खीमाराम परमार, ढलाराम चौहान, हँसाराम हटेला, मोहनलाल विरायस, चंदाराम, मन्नाराम परमार, अशोक कड़ेला, कन्हैया भाटी, रामलाल परिहार, रमेश राणावत प्रतापगढ़, मदन राणावत, मानाराम राठौड़, ओमप्रकाश आदरा, जसाराम आगलेचा, भानाराम बोरडी, प्रदीप वर्मा, अरविन्द भटनागर, उम्मेदराम बोस, भंवर लाल सोनल सिवास, लक्ष्मण वाघोणा, मघराज चौहान, शिवराम वाघोणा, भीमराज पारंगी, ओपाराम खोड़ आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन कन्हैया भाटी, दलपत खारड़ा ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button