चांधन निवासी उत्कर्ष का एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में चयन
जैसलमेर। जैसलमेर जिले के चांधन गांव के निवासी उत्कर्ष बारूपाल पुत्र गोविन्द कुमार बारूपाल का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020 के अंतिम चरण में हुआ है। उत्कर्ष के पिता गोविन्द बारूपाल राजकीय डूंगर कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दादा मोहनलाल बारूपाल प्रमुख शिक्षाविद एवं समाजसेवी के रूप में खास पहचान रखते हैं और राज्य शिक्षा सेवा के अधिकारी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 7 हजार 500 विद्यार्थी सफल हुए जिन्होंने दूसरे और अंतिम चरण में इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया और परीक्षा दी जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 2 हजार विद्यार्थियों को सफलता मिली। जिनमें जैसलमेर जिले का उत्कर्ष भी शामिल हैं। प्रतिभावान उत्कर्ष ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल कर चांधन, जैसलमेर का नाम रोशन किया था। अभी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020 में अंतिम रूप से चयन हुआ जो कि चांधन गांव और जैसलमेर जिले के लिए गौरव की बात है। उत्कर्ष बारूपाल वर्तमान में लायल पब्लिक स्कूल बीकानेर का विद्यार्थी है। उत्कर्ष की इस सफलता पर उनके घऱ-परिवार को बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।