क्षेत्रवासियों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की

पाली। मुख्य सचिव निरंजन आर्य की तरफ से सोजत क्षेत्रवासियों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई है। उपखंड अधिकारी दौलत राम चैधरी व सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार के हाथों ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत को सौंपी गई। मूलतः सोजत तहसील के निवासी एवं मुख्य सचिव निरंजन आर्य पूरे कोरोनाकाल में सोजत क्षेत्र के बाशिन्दों की सेहत के प्रति सजग रहे हैं। उनकी तरफ से पिछले दिनों भी सोजत क्षेत्र के चिकित्सालयों में चिकित्सा संसाधन भेजे गए थे। अब मुख्य सचिव आर्य द्वारा सोजत उपखंड क्षेत्र के लिए कुुल 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए गए हैं। इनमें से सोजत रोड सामुदायिक चिकित्सालय में दो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियाट, धाकड़ी व गागुड़ा में एक-एक मशीन लगाई जाएगी एवं शेष आवश्यकतानुसार वितरण पीएचसी-सीएचसी पर करवाया जाएगा। सोजत रोड के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय परिसर में आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी दौलत राम चैधरी, सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार, सोजत तहसीलदार दीपक सांखला सहित कई लोगों की मौजूदगी में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें चिकित्सा संस्थानों के लिए सुपुर्द की गई।