रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन ने निभाया सामाजिक सरोकार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन ने कोरोना काल में आर्थिक संकट व जीविकोपार्जन की समस्या का सामना कर रहे लोक कलाकारों को सहायता पहुंचाकर सामाजिक सरोकार निभाया।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में अनेक परिवारों को तंगहाली में जीवन बिताना पड़ रहा है। अनेक सामाजिक जातियां ऐसी है, जिनका भरण पोषण सामाजिक व धार्मिक आयोजन ही है। शादी ब्याह, पार्टी व अन्य आयोजनों में अपनी भूमिका से रंग जमा देने वाले लंगा कलाकार व उनका परिवार गत डेढ़ साल से आयोजनों पर रोक के चलते रोजी-रोटी के संकट का सामना कर रहे है। उनको अभी तक किसी ने भी मदद मुहैया नहीं कराई।
सचिव सौरभ राठी व कोषाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह शेखावत ने बताया कि इन कलाकारों की स्थिति के बारे में एक वीडियो से जानकारी मिलने पर क्लब ने सुदूर गांव-ढाणियों में निवास कर रहे मारवाड की लोक संस्कृति के सजग प्रहरी लोक कलाकारों की मदद का संकल्प लिया। क्लब के पदाधिकारियों ने जोधपुर से 130 किलोमीटर दूर रेतीले धोरों के बीच कुशवाह गांव में निवास कर रह रहे लंगा कलाकारों के 22 परिवारों को 22 राशन सामग्री के किट वितरित किए। इसमें राजेश नरूला का विशेष सहयोग रहा।