गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के इंडस्ट्री में 12 साल पूरे होने पर एक्टर पुलकित सम्राट ने शेयर किया एक खूबसूरत पोस्ट

पुलकित सम्राट को न सिर्फ एक समर्पित एक्टर बल्कि अच्छे बेटे, भाई व अन्य किरदारों के लिए जाना जाता है। हालांकि उनके भीतर एक समर्पित पार्टनर के गुण भी हैं, ये उन्होंने गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के इंडस्ट्री में 12 साल पूरे होने पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर जताया।
पुलकित ने अपने सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं और गर्व से कहा कि, “मैं जीवन में बहुत सारी चीजों के लिए आभारी हूं, और उनमें से एक @ kriti.kharbanda को जानना है। एक एक्टर के रूप में उनकी यात्रा प्रेरणदायी है, लेकिन उससे भी अधिक एक व्यक्ति के रूप में उनका सफर काफी सराहनीय है। जब से मैंने उन्हें एक को स्टार के रूप में जाना है, तब से लेकर आज हम जहां भी हैं, उनके साथ होना मजेदार रहा है। उनके जीवन को देखने के तरीके ने मुझे नए दृष्टिकोण सिखाए हैं। उनके पास इस ग्लैमर और रौनक के पीछे बहुत कुछ है। एक दयालु इंसान जो छोटी चीजों में खुशी ढूंढती है। एक व्यावहारिक दिमाग जो जानता है कि अपने आंतरिक बच्चे को जीवित रखते हुए बड़ा कैसे बनना है। मेरा Kk से मिलना किसी परम सौभाग्य की बात है। इंडस्ट्री में आपके 12 वर्षों के लिए बधाई और ऐसे 12 कई और वर्ष अभी आने वाले हैं! पुलकित के पोस्ट करने के ठीक बाद, सोशल मीडिया पर कमेंट्स और तारीफों की बाढ़ आ गई, न केवल कृति ने इस माइलस्टोन को पूरा किया, बल्कि पुलकित, जिन्होंने हमेशा ही उनका सपोर्ट किया है उन्हे सशक्त बनाने की कोशिश की है, वह निश्चित रूप से वह इंसान हैं जो सपने पूरे करना जानता है!

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button