समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए सार्थक कार्यक्रम जिले में चलाए जाए

पाली। जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए सार्थक कार्यक्रम जिले में चलाए जाए।
जिला कलक्टर बुधवार को जिला परिषद सभागार में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं के उत्थान प्रेरक कार्यक्रम संचालित किए जाए। बैठक में प्राप्त उपयोगी सुझावों को जोडकर एजेंडा तैयार किया जाए।
उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू हिंसा की रोकथाम से संबंधित जानकारी, चुप्पी तोडो खुलकर बोलो के तहत स्कूलों में सन बोर्ड लगाने, सेनेटरी पेड का वितरण, बेटी जन्मोत्सव, ब्लाॅक स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन, प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन, मस्ती की पाठशाला जैसे कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा स्कूलों में पौधारोपण के लिए 10-10 बालिकाओं को बुलाकर पौधा रोपण करवाए जाए। इसके साथ औषधिय पौधो का वितरण भी बालिकाओं की उपस्थित में करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को ब्लाॅक स्तर तक ले जाना भी जरूरी है।
बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के ब्रांड एम्बेसेडर डाॅ. के.सी. सैनी ने विधिक जागरूकता, बालिकाओं को प्रोत्साहित करने, कार्यशालाओं का आयोजन करने, डाॅ राजकमल पारीक ने ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता वाल पेंन्टिग, मीडिया धर्मगुरूओं की कार्यशालाऐं आयोजित करने पौधारोपण में बालिकाओं की सहभागिता डाॅ.के.सी. सैनी ने जिले में होर्डिंग्स, पेम्पलेट, पुस्तिका प्रकाशन, कमजोर एएनएम प्रशिक्षणार्थियों को सहायता के सुझाव दिए।
बैठक में जिला परिषद की सीईओ श्वेता चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश राठौड सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भागीरथ ने इस वर्ष की प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत की एवं सभी का आभार ज्ञापित किया।
फोटो केप्शन 01 व 02-

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button