शहरी क्षेत्र में फुटपाथ पर बैठे लोगों के लगाये कोविड के टीके
जिला कलक्टर ने दिखाई इनके प्रति संवेदनशीलता,
उसी के फलस्वरूप ऐसे लोगों के लगे कोरोना के टीके
जैलसमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हनुमान चैराहा, गड़सीसर चैराहा तथा रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर बैठे भिक्षावृति में लिप्त लोगों एवं मजदूर वर्ग के 15 बेसहारा लोगों का, जिनके पास अपना पहचान पत्र नहीं हैं या वे अपना पहचान पत्र होते हुए भी जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उनको यथा स्थान पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी बलवंताराम के साथ ही पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक निश्छल कुमार केवलिया, नगर परिषद के शहरी प्रबन्धक ललित लोढ़ा ने इन लोगोें के कोरोना बचाव के टीकाकरण कार्य में पूरा सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के लोगों ने इस वर्ग के व्यक्तियों के टीके लगाये। इस कार्य में सवेरा स्वयं सेवी संस्थान के चेतन पालीवाल ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। इन लोगों के कोरोना बचाव का टीका लगने से वे भी कोरोना संक्रमण से बच सकेगे। जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल भिक्षावृति या फूटपाथ पर बैठे लोगों के लिए पुनीत कार्य से बढ़कर रहा एवं उनके जीवन रक्षक के लिए यह उपयोगी साबित होगा।