ग्राम पंचायतों में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का दौर जारी
जिला कलक्टर के निर्देशों पर जोनल अधिकारियों ने
ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर देखी टीकाकरण की व्यवस्थाएं
जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए शुक्रवार को भी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड के टीके लगवाएं।
शुक्रवार को आयोजित हुए टीकाकरण शिविरों का जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जोनल अधिकारियों ने उन्हें आवंटित ग्राम पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर टीकाकरण व्यवस्था का जायजा लिया एवं लोगों को टीके लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि 45 प्लस आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति कोरोना बचाव का टीका लगाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी कोई व्यक्ति इस आयु वर्ग का वंचित रह गया हो तो वे ग्राम स्तर पर लगने वाले टीकाकरण केम्प में अवश्य ही टीका लगवाएं ताकि वे कोरोना संक्रमण से बच सके, वहीं अभी टीका लगाने पर उनकी दूसरी डोज 84 दिन में लग जााएगी एवं उनका इम्युनिटी पावर भी बढेगा।
उन्होंने यह भी लोगों को बताया कि वैज्ञानिकों की राय के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर माह सितम्बर में आने की सम्भावना हैं इसलिए वे टीका लेने से किसी भी सूरत में वंचित नहीं रहे।
इस प्रकार जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में टीकाकरण का दौर जारी हैं एवं लोग टीके लगा रहे हैं।
इसके साथ ही 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का भी निर्धारित केन्द्रों पर टीका लगवाया गया एवं इसके लिए भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।