विधायक के समक्ष पालड़ी पुलिस की कार्यशैली का विरोध
शिवगंज। पालडी एम के दक्ष प्रजापति युवा संगठन, देवासी युवा संगठन, घांची समाज सहित युवाओं ने विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन देकर पालडी एम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आवश्यक कार्रवाई करवाने की मांग की है। दरअसल, सोमवार की सुबह विधायक संयम लोढ़ा जब पालडी एम में आयोजित पालडी एम उथमण सडक़ के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तब गांव के विभिन्न संगठनों के युवाओं ने विधायक लोढ़ा से मिलकर पालडी पुलिस की कार्यशैली पर अपना विरोध प्रकट किया। युवाओं ने विधायक को ज्ञापन देकर बताया कि विगत २६ मई की रात्रि में गांव की २१ जातियों के मोक्षधाम पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी। युवाओं ने विधायक को बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाकर चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर कुछ लोगों को पकडक़र भी लाया, मगर उसके बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की ओर से भी ग्रामीणों को कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनमें रोष व्याप्त है। मामले को लेकर विधायक लोढ़ा ने मौके पर ही थाना प्रभारी सुजानाराम विश्नोई को बुलाकर शीघ्र ही कार्रवाई कर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल मीना, दिनेश कुमार, मनीष रावल, सुरेश कुमार, नारायणलाल, मंछाराम, मांगीलाल, मगाराम, कालूराम, मुकेश कुमार सहित कई युवा ग्रामीण उपस्थित थे।