जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को एक ज्ञापन दिया की कब्रिस्तान की रिपोर्ट मंगवाई जाए
सिरोही । जिला मुस्लिम वक्फ कमेटी के पूर्व जिला सदर फिरोज पठान,सिरोही शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी के शहर सदर हाजी अब्दुल मजीद जी के नेतृत्व में गाँव वाटेरा तह.पिनवाडॉ की ग्राम पंचायत मैं कब्रिस्तान की भूमि जो करीब 200 साल पुरानी है खसरा संख्या 415 हैं उस मे से 3 विग 14 बिस्वा कब्रिस्तान के नाम आवंटन नहीं होने से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहां पर मंसूरी मुसला वह अन्य मुस्लिम बिरादरी के लोग रहते हैं इस क्रम में आज जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को एक ज्ञापन दिया जाकर यह मांग की गईं की वाटेरा ग्राम पंचायत के कब्रिस्तान की मौका रिपोर्ट मंगवाई जाए और मौका रिपोर्ट पश्चात उस कब्रिस्तान की खसरा संख्या में से 3 बिगा 14 विस्वा का मांग अनुसार अलॉटमेंट करते हुए इस कब्रिस्तान का आवंटन मुस्लिम समाज के नाम किया जाए ताकि वाटेरा के साथ जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस मौके पर युसूफ खान मंसूरी अयूब खान फकीर मोहम्मद मोबीन खान मुराद खान हकीम खान मुस्ताक खान असगर खान सहित ग्रामवासी वाटेरा के उपस्थित थे।