कल लगेंगे एक पेड़-एक सदस्य की तर्ज पर दो हजार पौधे

जोधपुर। लघु उद्योग भारती की त्रैमासिक बैठक प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा के सान्निध्य में आयोजित की गई। बैठक मे उद्योगों के संचालन मे आ रही विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों, कोरोनाकाल मे किये जा रहे सेवा कार्यों के विषय, विश्व पर्यावरण दिवस को वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम तय करने तथा संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल की सभी इकाईयो द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों मे एक पेड़-एक सदस्य की तर्ज पर कुल दो हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि बैठक मे कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर के कारण प्रभावित उद्योगों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिये व अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिये कई विषयों पर चर्चा की गयी जिसमें राज्य सरकार से एमनेस्टी योजना 2021 के तीन चरणों की समय सीमा छह माह बढ़ाने, रिको के सेवा शुल्क व इकोनॉामिक रेन्ट मे छूट प्रदान करने, रिको द्वारा अलग-अलग मदों मे समय सीमा मे जो छूट है उसे छह माह का अतिरिक्त समय देना, डिस्कॉम की प्रथम तिमाही का स्थायी शुल्क माफ करने, सोलर ऊर्जा की नेट मीटरिग को आगामी दिसम्बर 2021 तक स्थगित करना, भूमिकर को वर्ष 2021-22 में छूट प्रदान करना, सभी प्रकार के रिटर्न की समय सीमा छह माह बढ़ाने की मांग की गयी।
केन्द्र सरकार से एमएसएमई सेक्टर को राहत पहुंचने के लिये पहले की भांति केन्द्र सरकार को राहत पैकेज की घोषणा की मांग की जिसमें सभी उद्यमियों के जीएसटी रिफण्ड, निर्यात प्रोत्साहन राशि, टफ स्कीम की प्रोत्साहन राशि जैसे तमाम बकाया तुरन्त व्यापारियो को उपलब्ध करने, बैकों के वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही की ब्याज व मासिक किश्त स्थगित करना, ब्याज मे छूट प्रदान करना ईएसआई व पीएफ का भुगतान स्थगित करना, जीएसटी रिटर्न की अंतिम तिथि 3 से 6 माह बढाने, नये ऋण पर ब्याज की दरें कम करने की मांग की गई। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल के सदस्यों के लिये के सदस्यता स्टीकर का विमोचन किया गया।
जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपडा ने लघु उद्योग भारती जोधपुर ंअचल द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के बारे मे जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन मंत्र से किया गया। संचालन जोधपुर अंचल महासचिव श्री महावीर चौपड़ा ने किया। आभार व धन्यवाद जोधपुर अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने दिया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपक माथुर, सचिव मनीष माहेश्वरी, नितिन सालेचा, जोधपुर महानगर इकाई अध्यक्ष सुरेशकुमार विश्नोई, बोरानाड़ा इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शाह सचिव किशोर हरवानी, मण्डोर इकाई सचिव पूनमचन्द्र तंवर, सांगरिया इकाई अध्यक्ष धनंजय टिलावत, इकाई सचिव रवि गुप्ता, प्रकाश जीरावला इत्यादि उद्यमी उपस्थित रहे। शंातिपाठ के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button