वरिष्ठ नागरिकों को विधिक अधिकारों की जानकारी दी
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव रैना शर्मा ने नवजीवन संस्थान द्वारा संचालित आस्था वरिष्ठ नागरिक सदन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने यहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को विधि प्रदत्त अधिकारों के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की तथा कोविड-19 अभियान के तहत वैक्सीनेशन करवाने व कोरोना महामारी व ब्लैक फंगस से बचाव व उपचार के बारे में जागरूकता प्रदान की।