राशन के 300 किट ग्राम पंचायत ने बांटे
कोरोना के चलते 1000 मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए
जैसलमेर (जगदीश पूरी गोस्वामी)। कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से झुंझ रहे लोगों की सहायतार्थ बुधवार को ग्राम पंचायत छोड़ सरपंच शांति देवी, समाजसेवी हनुमान गर्ग व बाबूसिंह सागाणा की अगुवाही में राशन किट,मास्क,सेनेटाइजर वितरित किए गए। सरपंच की अगुवाही में ग्राम पंचायत छोड़ व आसपास के कई अन्य ढाणियों के गरीब, असहाय, निर्धन, बेरोजगार लोगों को राशन सामग्री के 300किट,1000मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। सरपंच ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के चलते लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और खाने पीने की घरो में बहुत बड़ी समस्या सामने आ रही है। इसी के चलते आज जरूरतमंद लोगों को मदद दी जा रही है। गरीब लोगों को राशन किट बनाकर उनके घर-घर तक वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है जिससे कि लोगों के सामने आ रही भोजन की समस्या से कुछ निजात मिल सके।वही सरपंच ने अपील भी की है कि अन्य ग्रामवासी भी इस पहल में अपना सहयोग करे और जो सक्षम है वे भामाशाह अपने आस-पास रह रहे लोगों की मदद करे।