चिंकारा की हुई मौत
जैसलमेर। जिले के ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम नया रासला के पास भीमाराम चौहान कि ढाणी के निकट बीती रात राज्य पशु चिंकारा की दर्दनाक मौत हो गई है।चिंकारा की मौत की सूचना नया रासला के युवा राहुल चौहान व खेताराम चौहान ने क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी सांवता को दी। जिस पर पर्यावरण प्रेमी भाटी ने मौके पर पहुंच कर वन विभाग टीम को सूचित किया व वन विभाग टीम को मृत चिंकारा की स्थिति बताई। पर्यावरण प्रेमियों का मानना है कि वर्तमान में भेड़-बकरियों में मुंह में पानी आकर मर जाने की बीमारी चल रही है राज्य पशु चिंकारा में भी इसी बीमारी के होने की आशंका जताई जा रही है। टीम द्वारा जांच पड़ताल कर मृत राज्य पशु चिंकारा को दफनाया गया।