चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को कियोस्क के माध्यम से जोड़ा
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक आमजन को इससे जोडऩे के लिये जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम दक्षिण के वार्ड सं. 48, 49, 64 व 67 में शिविरों का आयोजन कर परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जोड़ा गया।
वार्ड सं. 48 के पार्षद प्रत्याशी भावना रिचर्ड, वार्ड सं. 49 पार्षद दौलतसिंह सांखला के संयुक्त तत्वावधान में सेक्शन-7 न्यू पॉवर हाऊस रोड़ क्षेत्र में लाभदायी योजना से आमजन को अवगत कराने हेतु रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क कैम्प लगाया गया, जिसमें लगभग 90 परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में नगर निगम जोधपुर दक्षिण नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चैहान, शास्त्री नगर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, सर्राफा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज, ओमकार वर्मा, पार्षद दिव्या गहलोत, सुमित कुमार, राजेन्द्रकिशन व्यास, तेजराज, कानाराम चैधरी, किशनलाल सरगरा, सुरेन्द्र चैधरी, सुरेश सागर, धीरेन्द्र सिंह चैहान, सुरेन्द्र चैधरी, गोकुल कन्नोजिया, अर्जुन मेहता, मोहितसिंह, मनोहर सिंह, वैभव परिहार सहित कई जने मौजूद थे।