6 दिवसीय एफएलसीआरपी का प्रशिक्षण प्रारम्भ
जोधपुर। आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर की ओर से चलाए जा रहे एफएलसीआरपी के प्रशिक्षण के तहत स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई महिलाओं को वित्तीय समावेशन के रूप में कार्य करने के लिए छह दिवसीय एफएलसीआरपी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
संयुक्त निदेशन सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पाली जिले की कुल 25 महिलाओं का चयन किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से संबधित खाता खोलना, केवाईसी करना, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं व ऋण से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत तक बैंक की मुख्य योजनाओं से आमजन को जागरूक करना है जिसके लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आरसेटी जोधपुर के प्रशिक्षण समन्वयक जितेश आडवाणी ने बताया कि बैंक की अनेक योजनाएं है जो जनकल्याणकारी है लेकिन उन योजनाओं की जानकारी के अभाव केे कारण आमजन उसका लाभ नहीं ले पा रहे जिसके लिए बैंक द्वारा विशेष तौर पर उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ताकि लोगां को सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें बैंक की योजनाओं का लाभ मिल सकें। प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान में नि:शुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही 10 दिवसीय पगडी एंड साफा मेकिग उद्यमी प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में उन्हें जोधपुरी साफा, गोल साफा, जैसलमेरी साफा बांधना सीखया गया। प्रशिक्षण के अंत में उन्हें प्रमाण पत्र व टूलकिट के रूप में साफा दिया गया। भविष्य में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, कम्प्यूटराइजड एकाउटिंग, पगडी एंड साफा मेंकिग उद्यमी, पापड पिकल व मसाला पाउडर मेंकिग जसै प्रशिक्षण प्रारम्भ किए जाएंगेे। कार्यक्रम में सीएल गुलेच्छा, ठाकरराम पटेल, नरेन्द्र सिंह, फोटोग्राफर सुनील, मास्टर ट्रैनर पुष्पेन्द्र सिंह उपस्थित इत्यादि उपस्थित थे।