महापौर ने मल्टी स्टोरी पार्किंग का दौरा किया
जोधपुर। शहर के सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में नगर निगम की ओर से बनाई गई मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने अधिकारियों के साथ पार्किंग का दौरा किया और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की।
महापौर वनिता सेठ ने बताया कि नगर निगम गांधी मैदान में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया था। सरदारपुरा क्षेत्र में यातायात का काफी अधिक दबाव रहता है ऐसे में यह पार्किंग काफी उपयोगी साबित हो रही है। पार्किंग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निगम अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, साथ ही व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा हुई। महापौर वनिता सेठ ने कहा कि सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि वह अपने अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें साथ ही ग्राहकों को भी वाहन पार्किंग में खड़ा करने के लिए प्रेरित करें। महापौर ने बताया कि व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि नगर निगम को यातायात पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा हो इसको लेकर प्रयास किया जाएगा।