अपहरण मामले की जांच सीबीआई द्वारा करवाने का दिया आश्वासन
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। अखिल भारतीय समस्त राजपुरोहित समाज महासभा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अखिल भारतीय प्रवासी महासंघ व 36 कौम एकता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजके. पुरोहित के नेतृत्व में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले और उन्हें राजस्थान के पाली जिले के गांव नेतरा निवासी 16 वर्षीय विद्यार्थी मनोहर राजपुरोहित के अपहरण मामले में न्याय न मिलने के संबंध में आग्रह दिया। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को राजस्थान के पाली जिले नेतरा गांव निवासी 16 वर्षीय मनोहर प्रकाशसिंह राजपुरोहित के करीबन 4.5 साल पहले 23 नवंबर 2016 को फालना में हुए अपहरण मामले की विस्तृत जानकारी दी और मनोहर पुरोहित के परिवार, नेतरा गांववासी व समाज की चिंता, नाराजगी, आक्रोश, दुःख, पीड़ा. महामहिम राज्यपाल महोदय के सामने व्यक्त की। उन्होंने कहा की दुर्भाग्यवश इस मामले को करीबन ४.५ साल होने के बावजूद आज तक उस मासूम बच्चे का कोई अतापता नहीं मालुम हुआ है, मनोहर के मातापिता, बहने व परिवार रो रो कर, इंतजार कर थक गए है, गांव व समाज परेशान व नाराज है, पुलिस प्रशासन और राजस्थान सरकार इस मामले की जांच करने में पूरी तरह से असफल रही है। इस सम्पूर्ण मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर निवेदन को स्वीकारे और मनोहर राजपुरोहित के परिवार व समाज को न्याय दिलाने के लिए आपके माध्यम से इस पुरे मामले की जांच सी.बी.आय. द्वारा करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार से शिफारिस करे।