उपयोगी साबित हो रही है वॉल पेंटिंग्स भी
जोधपुर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम पर आमजन में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है वही स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अब वॉल पेंटिंग्स भी उपयोगी साबित हो रही है।
नगर निगम उत्तर ने शहर के भदवासिया क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित आकर्षक वॉल पेंटिंग्स करवाई है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि नगर निगम उत्तर ने इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर को टॉप फाइव सिटी में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगर निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शहर को साफ सुथरा बनाया जाए। इस मुहिम के साथ शहर वासियों को जोडऩे के लिए नगर निगम उत्तर ने भदवासिया स्थित राजकीय विद्यालय एवं राजकीय चिकित्सालय के बाहर स्वच्छता से संबंधित आकर्षक वॉल पेंटिंग्स करवाई है। इन वॉल पेंटिंग्स में स्वच्छता के संदेश के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है जैसे विषयों पर भी आमजन को जागरूक किया गया है। तोमर ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सम्मिलित रूप से प्रयास किए जाए ताकि बेहतर परिणाम सामने आ सके।