50 से अधिक महिला प्रतिभाओं का सम्मान
जोधपुर। कोरोना महामारी के दौर में नारी शक्ति ने ना केवल परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान की बल्कि अपने कौशल, मेहनत व लगन से देश व समाज को एक नई दिशा भी दिखाई। वैश्विक महामारी के इस संकट में घर व परिवार की रक्षा करने वाली मातृ शक्ति को आज एचडीएफसी वूमेन ऑनर ऑफ एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। नेक्सेस पीआर मीडिया की ओर से राज्य स्तरीय समारोह के तीसरे संस्करण का आयोजन पांच बत्ती स्थित होटल पार्क प्लाजा में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 50 से अधिक महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह में महापौर दक्षिण वनिता सेठ, डीआरएम गीतिका पांडे व तलवार ग्रुप की नविता तलवार ने महिला प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी देश व समाज को दिशा व नेतृत्व करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जोधपुर डिस्कॉम की निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाहा, सुरेश राठी ग्रुप तथा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग, सचिव सौरभ राठी, बीएसएनएल के जीएम पुष्कर श्रीवास्तव, कामदार आई हॉस्पिटल के डॉ. गुलाम अली कामदार, एचडीएफसी बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड सर्किल हैड अजय सिंघानिया तथा क्लस्टर हैड शरद सालुजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
नेक्सेस पीआर की समन्वयक तथा कार्यक्रम संयोजक कुमुद ने बताया कि समारोह में एडीसीपी निर्मला विश्नोई, उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई, केएन महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संगीता लूंकड, पीआरओ साक्षी पुरोहित, मीना व्यास, नीतू बोथरा, सरोज कवाड, पूजा जैन, आयुषी अग्रवाल, रचना कानूगो, जोधपुर डिस्कॉम की पीआरओ आकांक्षा पालावत, अलका बेनीवाल, निमिशा भंडारी, डॉ. हीना आफताब, सुशीला बजाज, डॉ. पुजा राजपुरोहित, डॉ. रेखा चैहान, मेरठ के आर्य समाज गुरूकुल की आचार्या आदेश मलिक, डॉ. कृति भारती, कविता कृष्णामूर्ति, रजनी शर्मा, प्रज्ञा जोशी, खुशा अरोडा, हेमलता मिश्रा, श्रुति लोढा, रितिका भंडारी, नेहा गुलेच्छा, पलक कांकरिया, हर्षा मूथा, श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी शर्मा, मधु शर्मा, कांता शर्मा, निशा पुरोहित, सीमा शेखावत, टीना सुराणा, मोनिशा भंडारी, एलोरा भंडारी, प्रेरणा माहेश्वरी, ऋषिका छाजेड, ऋतिका बावेजा, सरिता सोनी, सुनीता बारडिया, कार्तिक सिंह राठौड, इनाह, सीए सुमन मेहता, लबिना बानो, प्रेरणा माहेश्वरी, कावेरी बजाज, श्रीमती रीना ओझा, वन्दना सहगल, पूजा पारीक, श्वेता सालेचा व रश्मि मिस्त्री सहित अनेक महिला प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन व गणेश वन्दना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में नेक्सेस पीआर मीडिया के कपिल क्षोत्रिय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह में राहुल व्यास व उसके बैंड सफरनामा बैंड ने केसरिया बालम की रंगारंग प्रस्तुति दी तथा क्लासिकल डांसर पीयुश्री शुक्ला ने भरत नाटयम की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
समारोह में रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह शेखावत, राहुल सिंघवी, धनराज चैहान, भरत कानूगों व नरेश बोथरा, एफएफओआई के आदर्श शर्मा, अंश बेटरीज के योगेश सहगल, मनीष मेहता, प्रियेश भंडारी, तलवार ग्रुप के सुनील तलवार, सहित शिक्षा, तकनीक, रंगमंच, खेल जगत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। संचालन शेलेन्द्र व्यास ने किया।