भाद्राजून को तहसील बनाने की मांग
आहोर (जयन्तिलाल दाणा)। जिले के भाद्राजून को तहसील में क्रमोन्नत करवाने को लेकर पिछले 40 वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कर मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि भाद्राजून उपतहसील के गांवों की दूरी तहसील मुख्यालय से करीबन 60 से 65 किमी होने से ग्रामीणों को सरकारी कामकाज के लिए आने जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन हेतु किराए के वाहनों से सफर करने पर आर्थिक भार का वहन करना पड़ रहा था। इसको लेकर आहोर विधायक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से आग्रह कर भाद्राजून समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों की मांग पर विधायक राजपुरोहित ने भाद्राजून तहसील को क्रमोन्नत करने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई।
आहौर विधायक का मीन सेना ने जताया आभार
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020-21 के बजट में भाद्राजून को तहसील बनाने की स्वीकृति प्रदान की। इसको लेकर गुरुवार को जयपुर में मीनसेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं आहोर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी पंकज मीणा ने भाद्राजून को तहसील में क्रमोन्नत करने पर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का जताया आभार। इस मौके पर मीन सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।