सिरोही पुलिस की बडी कार्यवाही
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार के निर्देशानुसार जिलेभर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चोरी तथा नकबजनी की वारदातों के खुलासा के निर्देश पर श्किशोरसिंह उप अधीक्षक पुलिस वृत पिंडवाडा के सुपरविजन में छगनलाल डांगी थानाधिकारी पु.था. स्वरूपगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस थाना पालडी एम के गांव वेराविलपुर सरहद में पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हुई गत 1 फरवरी को हुई लुट तथा मंहत भागीरथ गिरी उर्फ भगवंतगिरी महाराज के हत्या में गिरफ्तार अभियुक्त ईस्लाम खान उर्फ ईस्माईल खान से हत्या के प्रकरण में अनुसंधान के साथ-साथ टीम द्वारा उक्त शातिर बदमाश से सख्त व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कर अभियुक्त की निशानदेही से इस लुट व हत्या की वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटर साईकिल हिरो स्पेलंडर तथा लुट का संपूर्ण माल मशरूका बरामद करने के साथसाथ अभियुक्त की निशानदेही से कुल 5 मोटर साईकिले व 3 स्मार्ट मोबाईल बरामद किए गए।
अभियुक्त द्वारा कबुली गई वारदाते
शातिर बदमाश इस्लाम खान उर्फ ईस्माईल खान उर्फ मोन्टु पुत्र मेहराब खान जाति मोईला मुसलमान निवासी बालुंदरा पुलिस थाना अमीरगढ द्वारा पुर्व के प्रेस नोट में कबुली गई 13 वारदातों के अलावा 8 और वारदातें करना कबूल किया है। इसमें थाना क्षेत्र कोतवाली सिरोही के ब्रह्मपुरी मोहल्ले से जनवरी माह में एक स्पलेंडर, बाईक चोरी करना तथा बाद में पालनपुर में डिसा चार रास्ते पर पुलिस देखकर लावारिस छोड कर फरार होना। पाली शहर से बाईक चोरी करना ताबाद गुंदोज मे नकदी चोरी में पैसे मिलने से बाईक हाईवे के किनारे छोडकर जाना। गुंदोज पाली में डेरी के ताले तोडकर नकदी चोरी करना। 10 जनवरी को थाना कोतवाली सिरोही से बाबा रामदेव होटल से आगे कस्बे में जाने वाले रास्ते से कुंदन् होटल के पास मेडिकल के सामने से बाईक स्पलेण्डर चोरी करना। सवेरा होटल हाईवे पाली साण्डेराव के पास से दुकान के ताले तोडकर नकदी चुराना। डिगई गांव में हाईवे के किनारे केबिन का ताला तोडकर सिगरेट व अन्य सामान चोरी करना। हाईवे के किनारे खडी ट्ूको के अंदर झ्ुसकर नकदी तथा मोबाईल चुराना। वहीं 18 जनवरी को न्यायालय परिसर सिरोही से स्पलेण्डर बाईक चोरी कर उत्तमसिंह पुरोहित निवासी बादनवाडी जालोर को बेचना। अभियुक्त इस्लामखान बहुत ही शातिर चोर व नकबजन हैं ज्यादातर तरीका वारदात दिन में अकेले मंदिरो में प्लुसकर ताले तोडकर नकदी चुराता है तथा बाईक ज्यादातार स्पलेण्डर ही चोरी करता है।