सेना के दक्षिणी कमान के नव नियुक्त आर्मी कमांडर व नव नियुक्त कोर कमांडर ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया
जैसलमेर । लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण कमान जिन्होंने हाल ही में अपना पद भार संभाला है ने 13 फरवरी 2021 को जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया और सेना की ऑपरेशन तत्परता का जायजा लिया । जनरल ऑफिसर के साथ नव नियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कोणार्क कोर भी थे। मेजर जनरल ए एस गहलोत, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग बैटल एक्स डिवीजन ने कई ऑपरेशन सम्बंधित विषयों पर जानकारी दी।लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल ने अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया, जहां उन्हें कमांडरों ने अपने संबंधित क्षेत्रों की परिचालन तत्परता की जानकारी दी।सेना कमांडर ने अच्छे काम के लिए सभी फॉर्मेशनो की सराहना की और सभी को कड़ी मेहनत जारी रखने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते हुए अपनी परिचालन तत्परता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।