स्कूलों में भेंट की मशीनें
जोधपुर। आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सैनिटाइजर नैपकिन डिस्पेंसर मशीन बृज मोहन अग्रवाल व चंद्रकला अग्रवाल के सौजन्य से भेंट की गई। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालामंड जोधपुर को जोधपुर मारवाड़ शाखा द्वारा एक सैनिटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन भेंट की गई। इन कार्यक्रमों में जोधपुर मारवाड़ शाखा की ओर से महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुधा गर्ग, ब्रजमोहन अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।