जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार को पंचायत समिति पाली कार्यालय का निरीक्षण किया
पाली। जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार को पंचायत समिति पाली कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति में विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पत्रावलियों को देखा। उन्होंने विकास अधिकारी को और त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं में शाखाओं के कार्यो का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति के सभा भवन के पुर्नोद्धार के कार्यो को देखा व संतोष जाहिर किया। उन्होंने स्टाॅफ की उपस्थिति एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत परिवादों की जानकारी ली। इस मौके पर विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, सहायक विकास अधिकारी मनोज भाटी, सहायक अभियंता मोहम्मद साकीर, लेखाधिकारी रमेश चारण मौजूद रहे। विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला कलक्टर का स्वागत किया।