19 श्रमिकों को जारी किए सिलिकोसिस प्रमाण पत्र
सिरोही। जिला क्षय निवारण केन्द्र में गुरुवार व शुक्रवार को 69 सिलिकोसिस संभावित मरीजों की प्राथमिक जांच की गई ओर शुक्रवार को न्यूमोकोनिओसिस बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड सदस्य डॉ. संजय गहलोत, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. विरेन्द्र महात्मा एमडी फिजिशियन, डॉ. गौरव भट्टाचार्य सी.सी.एस. रेडियोडायग्नोसिस उपस्थित थे। इस दौरान बोर्ड में राज सिलिकोसिस ई सॉफ्टवेयर पर आवेदित 60 श्रमिक उपस्थित हुए, उन श्रमिकों को मेडिकल बोर्ड द्वारा चयनित किया गया औंर इनको राज सिलिकोसिस ई सॉफ्टवेयर द्वारा 19 प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमें 1 मृतक भी है और 36 श्रमिकों को मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वीकार किया गया। 4 श्रमिकों को उच्च स्तरीय जांच के लिए भेजा गया। इस अवसर पर जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर दिलीप कुमार दाना व दीपक कुमार सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर ने सभी मरीजों को सिलिकोसिस बीमारी व टीबी रोग के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बोर्ड की बैठक में विनोद कुमार, एसटीएलएस, धर्मेन्द्र कुमार व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।