कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जोधपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया। प्रदर्शन के बाद महिलाओं के शिष्टमण्डल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेहा के मेघवाल ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन जारी हैं। चंद पूंजीपती घरानों द्वारा संचालित केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश शर्मनाक है। अनेक षड्यंत्रों के बावजूद इस आंदोलन को गति पकङऩे से रोका नहीं जा सका है। इस किसान आंदोलन को ताकत देने के लिए देशभर की महिलाओं ने 18जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान देश भर की लाखों महिलाओं ने सङक़ों पर उतरकर तानाशाही सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान एडवा जिला सचिव लीला खमियादा, जिला उपाध्याय इंद्र कुमारी, जिला संयुक्त सचिव पूजा भाटी, विमला मेहरा, लक्ष्मी रॉयल, नेहा चौहान, राखी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रही।