11 माह बाद गुमशुदा बालक को परिजनों को किया सुपुर्द, मां हुई भावुक
सिरोही। मां कि बीमारी के कारण काम की तलाश में मानपुर आबूरोड से बालक राहुल मुम्बई पहुंचा, वहां दो दिन काम कर किसी के साथ गोवा पहुंच गया। गोवा पुलिस ने बालक राहुल को बाल कल्याण समिति, गोवा को सुपुर्द कर दिया। लॉकडाउन के दौरान बालक करीब 11 माह बाल कल्याण समिति, गोवा के पास रहा। बाल कल्याण समिति, गोवा द्वारा दूरभाष पर राजेन्द्र कुमार पुरोहित, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग सिरोही से सम्पर्क साधा गया तथा बालक से बात करवाई गई। सहायक निदेशक द्वारा बालक से मारवाडी भाषा में वार्ता कर उससे उसके माता-पिता व अपने निवास स्थान की जानकारी प्राप्त कर बाल कल्याण समिति, सिरोही के समक्ष स्थानांतरण करवाया गया। इसके पश्चात बाबूलाल गरासिया, पूर्व अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह द्वारा बच्चे के माता-पिता को बाल कल्याण समिति सिरोही के समक्ष प्रस्तुत किया। बालक कि पहचान होने पर बालक को माता-पिता का सुपुर्द किया। 11 माह बाद बच्चे को देखकर मां भावुक हो गई। सहायक निदेशक द्वारा बच्चे की माता को पालनहार योजना से जोडने के लिए कार्यवाही की गई।