मेघवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर पुनावा ने जमाया कब्जा
- मेघवाल समाज मोटा परगना की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता
सेवा भारती समाचार
सिरोही | मेघवाल समाज मोटा परगना की ओर से आयोजित सिलदर में आयोजित मेघवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पुनावा टीम ने जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुनावा व मकावल के बीच खेला गया, जिसमें पुनावा ने 7 विकेट से ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
लोढ़ा ने कहा कि क्रिकेट हम सबके बीच में आपसी प्रेम व विश्वास बनाने का माध्यम बना है। यह एक ऐसा खेल है जिसमें आप अच्छा खेलते है तो विपक्ष की टीम के खिलाडी भी आपकी सराहना करते है। उन्होंने कहा कि हम जिले में खेल का वातावरण बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। गत माह सिरोही में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। शीघ्र ही अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट और क्रिकेट अम्पायरिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लोढा ने कहा कि सिरोही में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है। क्रिकेट ऐकेडमी के लिए आवंटित भूमि का प्रस्ताव भू उपयोग परिवर्तन के लिए राज्य सरकार को भेजा गया। लोढा ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर 20वीं सदी के ऐसे नायक थे जिन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति के हित में हमेशा लडाई लडी। कांग्रेस ने उन्हें संविधान निर्माता सभा का अध्यक्ष बनाया तो वो ऐसा निर्णय था जिसके कारण देश में प्रजातंत्र की जड़े मजबूत हुई। उनसे बेहतर संविधान निर्माण का कार्य कोई नही कर सकता। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे भीम आर्मी प्रदेश सचिव मोतीलाल हीरागर ने समाज को संगठित होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। इस मौके खेताराम माली, रमेश कुमार, फूलाराम मेघवाल, छोगाराम, प्रमोद मेघवाल, राहुल, लक्ष्मण, मंगलाराम, खेतपाल, मोहनलाल, प्रवीण, नरेंद्र मेवाड़ा, प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद रहे।