पार्षद इरफान बेली के सहयोग से नि:शुल्क आधार कार्ड सीडिंग शिविर का आयोजन
- नि:शुल्क शिविर में 400 लोगों के आधार कार्ड से जोड़ा गया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लोगों के आधार का राशन कार्ड के साथ सीडिंग करवाना अनिवार्य है। रविवार को पार्षद इरफान बेली के सहयोग से नि: शुल्क राशन कार्ड सीडिंग शिविर लगाकर करीब 400 से अधिक लोगों के राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड ऑनलाईन जोड़ा गया।
पार्षद इरफान बेली ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड वासियों को काफी समय से आधार सीडिंग समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिससे कि राशन लेने में और भी सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने काफी परेशानी आ रही थी। उसी समस्या को देखते हुए पार्षद इरफान बेली द्वारा स्टेडियम चौकी सामने हज हाउस व गब्बू खा के चौक में नि:शुल्क राशन सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड में रविवार को राशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 400 राशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक किया गया।
शिविर का आयोजन दो जगह किया गया। पहला शिविर हज हाउस और दूसरा शिविर गब्बू खा के चौक में किया गया। पार्षद इरफान बेली कहा में वार्डवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिन वार्डवासियों के राशन लंबे समय से बंद है। मेरी और से पूरी कोशिश कर वार्डवासियों के राशन को चालू करवाकर जल्दी ही इस समस्या को हल कर दिया जाएगा। जिस प्रकार से पहले भी मेरे द्वारा कैंप के आयोजन करवाए गए है और आने वाले समय मे भी कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहेगा। जिससे वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और हो रही समस्याओं से राहत मिले। इस शिविर में रमजान जी मोयल, कय्यूम लोदी, बबली ख़ाँन, अब्दुल वहाब, रसीद भाई, अशोक सोलंकी, इमरान खान सहित सभी वार्डवासियों के सराहनीय सहयोग रहा।