जीआरपी का वार्षिक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। रेलवे पुलिस का वार्षिक निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक (रेल्वेज) सन्दीप सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान रेलवे पुलिस अधीक्षक ममता राहुल भी उपस्थित थी। डीआईजी सन्दीप सिंह चौहान ने सर्वप्रथम जीआरपी लाइन जोधपुर का निरीक्षण किया। जीआरपी लाइन में सलामी देकर डीआईजी का सम्मान किया गया। डीआईजी ने जीआरपी लाइन में परिवहन शाखा, शस्त्रागार, मैस, विविध स्टोर एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीआरपी लाइन में डीआईजी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अभाव-अभियोग व्यक्तिगत रूप से सुने गये एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जीआरपी लाइन के निरीक्षण के पश्चात डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं कार्यालय में जिले के वृताधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली जिसमें अपराध रोकथाम एवं काननून व्यवस्था के बारे में चर्चा की। वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के दुष्प्रभावो के बारे में रेलवे स्टेशन पर आने वाले आम यात्रियो को अधिक से अधिक जागरूक कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए गए।