नो टोबेको डे पर चिकित्सा विभाग की कार्यवाही
सेवा भारती समाचार।
पाली। निरोगी राजस्थान अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को जिले में नवंबर माह के अंतिम दिन नो टोबेको डे मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग ने माह के अंतिम तिथी 30 नवंबर को तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यवाही कर पांच सौ से अधिक लोगों का कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे। साथ ही वहां के आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने की नसीहत देकर जागरूक किया। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा कोटपा एक्ट 2003 के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित अभियान सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने निर्देशन में पाली जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने 30 नवंबर 2020 को माह का अंतिम दिवस होने के कारण क्षेत्र के समस्त तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद रखने तथा कोटपा अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए पाए जाने वाले लोगों पर चालान बनाए। साथ ही जो तंबाकू उत्पाद विक्रेता दुकान खोल कर बैठे हैं उनकी गहनता से जांच की गई तथा यह सुनिश्चित किया गया दुकानदार बीड़ी-सिगरेट खुली नहीं बेचे, बंद पैकेट ही बेचे। कार्यवाही के दौरान यह भी देखा गया कि प्रत्येक दुकान पर कोटपा के साइन बोर्ड लगे हुए हा,े किसी भी दुकान पर किसी बच्चे को तंबाकू उत्पाद का क्रय विक्रय ना हो, यदि इस नियम की अवहेलना पाई जाती है तो तंबाकू उत्पाद विक्रेता का भी चालान बनावे। इसको टीमों ने गंभीरता से लिया।
पाली शहर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी, एनटीसीपी के जिला सलाहकार डाॅ.सतीश पूनिया, डीईओ रेवंतराम ने रेल्वे स्टेशन, सर्वोदय नगर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सूरजपोल, बांगड़ अस्पताल सहित कई इलाकों में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान बनाए गए। इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने दुकानदारों से आव्हान किया कि वे कोटपा एक्ट के नियमों का पालन करें तथा खुली बीड़ी-सिगरेट नहीं बेचें। इस अभियान के तहत पाली में चिकित्सा विभाग ने जिले में गठित टीमों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के तहत पांच सौ से अधिक चालान काटे गए, जिनमें धारा-4 में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों के चालान बनाए गए तथा धारा-5 व 6 में दूकानों पर तम्बाकू सूचना का बोर्ड प्रदर्शन नहीं करने पर दुकानदारों के चालान बनाये गए। इस अभियान के दौरान लोगों की काउंसलिंग कर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही जिले भर में तंबाकू संबंधित बोर्ड हटाए गए।