संभागीय आयुक्त ने किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने संविधान दिवस के अवसर पर मोगड़ा के पास नेशनल हाईवे 65 पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया व पौधारोपण किया। कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र कुमार बोराड़ ने बताया कि हाईवे के समीप ग्रीन एरिया में 151 छायादार पौधे लगाए गए हैं और इनका संरक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने संभागीय आयुक्त को बताया कि 1000 और फूलदार व छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य है। संभागीय आयुक्त ने इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा व पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश जोशी,राजेश शर्मा मनीष सोनी, मुकेश शर्मा रोशन, आदि ने भी सहयोग किया।